ग्रेटर नोएडा, 1 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस ने शनिवार को लोहा चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी का माल और एक वैन बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि कई दिन से यह गैंग हाईवे के किनारे लगे लोहे के ग्रिल काटकर चोरी कर रहा था। चोरी के माल को वे आसपास छुपा कर फरार हो जाते थे और बाद में मौका पाकर उसे ले जाकर कबाड़ी को बेच देते थे। उनके पास से 28 ग्रिल लोहा, 53 ग्रिल पाइप, 40 कटिंग लोहा पाइप, 12 ब्लेड लोहा, चोरी करने में इस्तेमाल उपकरण (दो हथौड़े, पांच रिंच और पाना), दो अवैध चाकू और घटना में इस्तेमाल एक ईको वैन बरामद हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चुहड़पुर अंडरपास के पास बीटा-2 थाना क्षेत्र से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जीतू, तोता और गौरव के रूप में हुई है। सभी थाना जेवर के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी रात के समय हाईवे के किनारे कार खड़ी कर लोहे की ग्रिल और पाइप काटकर झाड़ियों में छिपा देते थे और फिर मौका पाकर उसे उठाकर ईको वैन में लादकर कबाड़ियों को बेच देते थे। इन शातिर चोरों ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस को कई दिन से हाईवे के किनारे लगे लोहे के ग्रिल चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और जानकारी जुटाई तो इस गैंग की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी।
–आईएएनएस
पीकेटी/एकेजे