ग्रेटर नोएडा, 8 मार्च (आईएएनएस)। 6 साल की एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गोविंद नाम के इस आरोपी पर आरोप है कि इसने आपके पड़ोस में रहने वाली पीड़िता की 6 साल की नाबालिक बच्ची के साथ उसकी गैरमौजूदगी में छेड़छाड़ की, जिसके बाद पीड़िता ने कासा थाने में इस मामले को दर्ज कराया और पुलिस ने इस पर छानबीन शुरू कर दी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना कासना पुलिस ने धारा 354,504 भादवि व 9(ओएक्स)/10 पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अभियुक्त गोविंद पुत्र हरीलाल निवासी कटिया बाजार थाना बेलघाट जिला गोरखपुर हाल पता जयवीर नागर का मकान कालीचरण मार्केट कस्बा कासना थाना कासना गौतमबुद्धनगर को बस स्टैंड कासना के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त (वादिया के पडोस में ही किराये पर रहता है) द्वारा वादिया की बेटी उम्र 6 वर्ष के साथ छेड़छाड़ की गयी थी, जिसके संबंध में वादिया ने थाना कासना पर अभियोग दर्ज कराया था।
–आईएएनएस
पीकेटी/एसजीके