ग्रेटर नोएडा, 3 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को बुलडोजर चलाया। इस दौरान प्राधिकरण ने करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। कॉलोनाइजर डूब क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग करने की कोशिश कर रहे थे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया और डूब क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
प्राधिकरण के जीएम एके सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव के डूब क्षेत्र (खसरा संख्या- 322, 323, 324, 325, 331, 332 और 333) की लगभग 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी काटने की कोशिश कर रहे थे। यह जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया (डूब क्षेत्र) में है। इसमें प्राधिकरण की अधिग्रहित और कब्जा प्राप्त जमीन भी है।
शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्किल तीन के प्रभारी राजेश निम, प्रबंधक रोहित गुप्ता और सहायक प्रबंधक राजीव कुमार की टीम ने सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में अवैध कब्जे और निर्माण को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण की तरफ से तीन जेसीबी और दो डंपर का इस्तेमाल कर अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन मुक्त करा ली गई। यह कार्रवाई लगभग तीन घंटे चली।
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अवैध कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई फंसाने से बचें।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम