जबलपुर. चरगवां थानातंर्गत बढ़ैयाखेड़ा निवासी एक किसान के सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर कीमती जेवर और नगदी चुरा ले गये. वारदात उस वक्त हुई जब पीड़ित अपने परिवार के साथ अपनी मॉ को देखने झौतेश्वर आंखों के अस्पताल गया हुआ था. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित नरेन्द्र लोधी खेती किसानी करता है, जो कि खेत में ही बने मकान में अपने परिवार के साथ रहता है. 4 दिसंबर को उसकी मॉ सुशीला बाई को झौतेश्वर आंखों के अस्पताल में उपचार के लिये उसका भांजा करन लेकर गया था.
5 दिसंबर को नरेन्द्र भी अपने घर में ताला लगाकर परिवार वालों के साथ मॉ को देखने झौतेश्वर गया था. देरशाम जब वह घर वापस लौटा तो घर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे, पलंग-पेटी में रखे जेवर गये थे.
जिसमें सोने का मंगलसूत्र वनज 5 ग्राम, चांदी की पायल वनज 25 तोला, कड्डोरा 20 तोला एवं नगदी 20 हजार रूपये गायब थ्ेा. कोई अज्ञात चोर सूने मकान में दिन में ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है.