जबलपुर. शहपुरा थानांतर्गत खैरी मोहल्ला में अपने घर के बाहर बने चबूतरे में बैठकर शराब पीने से मना करने पर एक युवक के साथ मोहल्ले के दो युवकों ने मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया. इस मामले में पीडि़त खैरी मोहल्ला निवासी मगन बसोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं. मगन ने पुलिस से बताया कि रविवार सुबह लगभग 10 बजे वह अपने घर के बाहर बने चबूतरे में बैठा था.
इसी दौरान मोहल्ले के आरोपी निक्की ठाकुर एवं लल्ला प्रधान उसके घर के चबूतरे में बैठकर शराब पीने लगे. मगन ने उनसे कहा कि उसके घर के बाहर बने चबूतरे में बैठकर शराब न पिएं. इस पर दोनों आरोपी उसे जातिगत शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने लगे.
उसने गालियां देने से मना किया तो आरोपी निक्की ठाकुर ने उसे जोर से धक्का दे दिया जिससे वह रोड पर गिर गया उसे हाथ में चोट आ गयी और दोनों ने धमकाया कि थाने में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देगें. रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस तथा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.