मैड्रिड, 15 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन के ‘कैडेना कोप’ रेडियो स्टेशन के अनुसार, एटलेटिको मैड्रिड अर्जेंटीना के अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइकर एंजेल कोरिया और उनके परिवार के साथ शनिवार रात उनके घर में बंदूक की नोक पर लूटपाट हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार रात करीब 9 बजे चार नकाबपोश बंदूकधारी एंजेल कोरिया के घर में घुस आए। फिर, उन बदमाशों ने एंजेल और उसके परिवार को धमकाया।
रेडियो नेटवर्क ने बताया कि लुटेरों ने “घर में उपलब्ध सभी गहने और नकदी की मांग की।”
मिली जानकारी के अनुसार, कोई व्यक्तिगत क्षति नहीं हुई और चोरों के जाने के बाद खिलाड़ी ने पुलिस को डकैती की सूचना दी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
एंजेल कोरिया बुधवार को स्पेनिश सुपर कप सेमीफाइनल में खेलने के बाद गुरुवार को सऊदी अरब से स्पेन लौट आए, जिसमें उनकी टीम रियल मैड्रिड से 4-3 से हार गई थी।
स्पेनिश फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ हुई लूटपाट का यह मामला पहली बार सामने नहीं आया है। इससे पहले भी कई हाई-प्रोफाइल फुटबॉलर के साथ ऐसी घटना हो चुकी है। जिसमें सर्जियो रामोस, पियरे-एमरिक और लुकास वाज़क्वेज़ जैसे कई नाम शामिल हैं।
–आईएएनएस
एएमजे/एसकेपी