अकरा, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। अफ्रीकी देश घाना में हुए आम चुनावों की वोटिंग खत्म हो चुकी है। इस समय देश में मतगणना जारी है। इस चुनाव में देश भर में 1.8 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने नए राष्ट्रपति और 276 सांसदों को चुनने के लिए वोटिंग की।
समाचार एजेंसी सिन्हुला के मुताबिक वोटिंग स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह 7 बजे शुरू हुई थी, जो शाम 5 बजे खत्म हो गई।
चुनाव आयोग की अध्यक्ष जीन मेन्सा ने मतदान केंद्रों के प्रभारी आयोग से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का विधिसम्मत निर्वहन करें और देश को निर्विवाद परिणाम दें।
चुनाव आयोग ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन एक की मृत्यु होने के बाद 12 उम्मीदवार मैदान में रह गए। जबकि संसदीय चुनाव में 801 उम्मीदवार मैदान हैं।
राष्ट्रपति चुनाव के विजेता को 50 प्रतिशत से कम से कम एक वोट प्राप्त करना आवश्यक है। लेकिन अगर पहले दौर के मतदान में कोई भी उम्मीदवार 50 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त नहीं करता है, तो सबसे अधिक वोट पाने वाले दो उम्मीदवार दूसरे दौर (रन ऑफ) में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
साल 1992 में जबसे यह अफ्रीकी देश संवैधानिक लोकतांत्रिक शासन में वापस लौटा है, तबसे देश में होने वाला यह 9वां चुनाव है।
इससे पहले 2 दिसंबर को घाना में चुनिंदा मतदान केंद्रों पर विशेष मतदान हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मतदान के माध्यम से सुरक्षा कर्मियों, पत्रकारों, चुनाव आयोग के अधिकारियों और नागरिक समाज कार्यकर्ताओं सहित ऐसे व्यक्तियों को मतदान करने की अनुमति दी गई, जिन्हें मुख्य चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों से दूर अपने कर्तव्यों का पालन करना है
–आईएएनएस
पीएसएम/एमके