शहडोल, देशबन्धु. जिले की सीधी पुलिस एक घायल युवक के पास फरिश्ता बनकर पहुंची. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल इस युवक को अपने वाहन से तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था.
वह सीधी एवं महुआ टोला के बीच फॉरेस्ट के पास पहुंच ही था, कि उसकी मोटर साइकिल का एक टायर अचानक पन्चर हो गया. टायर के पंचर हो जाने से मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई और वह सीधे फॉरेस्ट की फैन्सिग से जा टकराई जिससे मोटर साइकिल का चालक बुरी तरह से तार में फंस गया.
इस बात की सूचना जैसे ही सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा को मिली उन्होंने तत्काल 100 डायल को मौके पर रवाना कर घायल का रेसक्यू कराया और जयसिंहनगर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल के पैर में गंभीर चोट पहुंची थी.
घायल युवक के पास मौजूद कागजातों के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया. सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि घायल का नाम रामबहादुर सिंह है जो चांटी गांव का निवासी है.