जबलपुर. हनुमानताल थाना अंतर्गत कब्रिस्तान गेट नंबर-1 के सामने घूरने की बात को लेकर एक बदमाश ने युवक पर कसैया से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे युवक के चेहरे व हाथ में गंभीर चोट आई है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस ने बताया कि गोहलपुर रजा चौक आनंद नगर निवासी 25 वर्षीय आजाद खान गुरुवार सुबह हनुमानताल कब्रिस्तान गेट नंबर-1 के सामने खड़ा था. उसी समय सराफत मिला और आजाद को घूरकर देखने लगा.
आजाद ने घूरकर देखने से मना किया तो सराफत ने कसैया चाकू निकालकर आजाद पर हमला कर दिया. जिससे आजाद के चेहरे व हाथ में गंंभीर चोट आ गई. जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.