नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं दिग्गज नेता दुष्यंत गौतम ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कुप्रबंधन को लेकर भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के बेटे यतींद्र सिद्दारमैया द्वारा हिंदू राष्ट्र को लेकर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार के कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार का नतीजा वहां के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने इसका समर्थन करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को कहना पड़ा कि खटाखट झूठ की राजनीति करना बंद करो। झूठ की राजनीति का परिणाम है कि आज हिमाचल धरातल पर पहुंच गया है।
उन्होंने आगे कहा, “आज हिमाचल ऐसी स्थिति में है, जहां लोगों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं। शौचालय पर टैक्स लगाना पड़ रहा है। कांग्रेस ने जो भी वादे किए, उसे पूरा नहीं कर पा रही। वे लोग घोटाले के मास्टर हैं। तभी राजीव गांधी कहते थे कि वह जो पैसा भेजते थे, उसका सिर्फ 15 प्रतिशत ही लोगों तक पहुंच पाता था। बाकी कांग्रेस के लोग खा जाते थे। आज हिमाचल और कर्नाटक की स्थिति वही है। उनको लूट-खसोट की आदत पड़ गई है। वे राज्यों को लूट रहे हैं और जनता के हाथ में कुछ नहीं जा रहा।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के बेटे यतींद्र सिद्दारमैया ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के विचार की कड़ी निंदा करते हुए चेतावनी दी कि इससे हमारा देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसी हालात में पहुंच सकता है। इस पर भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि वह जिन दो जगहों का उदाहरण दे रहे हैं, उनको ध्यान देना चाहिए कि वहां पर कौन शासन कर रहा है?
उन्होंने कहा कि सनातन में कभी भी किसी को कुचला नहीं जाता। सबको साथ लेकर चला जाता है। हमारे यहां चींटी मरने पर भी प्रायश्चित किया जाता है, जबकि कत्लेआम हिंसा होती है। अगर वह यह उदाहरण दे रहे हैं तो उनको पता होना चाहिए कि वहां की स्थिति ऐसी क्यों हुई? आज जो लोग कहते हैं कि संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, वह उसी दिशा में लेकर जाता है, जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हो रहा है।
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे