नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में शुक्रवार को 1984 बैच के आईपीएस अधिकारियों ने अपनी ’40वीं वर्षगांठ समारोह’ के अवसर पर एक विशेष लंच बैठक आयोजित की। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया शामिल हुए।
1984 बैच के आईपीएस अधिकारी यहां इकट्ठे हुए थे। वह इतने सालों बाद चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में एक साथ नजर आए। इस मौके पर इस बैच के सभी आईपीएस अधिकारी सम्मानित भी किए गए।
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स इस समारोह की तस्वीर भी शेयर की। गुलाब चंद कटारिया ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ”आज चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में 1984 बैच के आईपीएस अधिकारियों की 40वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सेवानिवृत्त आईपीएस अफसरों से मुलाकात की और उनके साथ परिवारवालों को भी सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में कुल 30 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने अपने अनुभव भी शेयर किए ।
राज्यपाल ने सेवानिवृत्त अधिकारियों की दशकों से की गई उनकी सेवाओं के लिए सराहना भी की और उनसे भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश की सेवा जारी रखने का आग्रह किया। चाहे वो फिर किसी रूप में हो।
–आईएएनएस
एसके/जीकेटी