नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने विवाद खड़ा कर दिया है। चन्नी के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि चन्नी और कांग्रेस ने भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है।
शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह सिर्फ चन्नी का बयान नहीं है, यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान है। पार्टी की ब्रीफिंग में कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने और सबूत मांगने के लिए चन्नी का इस्तेमाल किया। इससे पता चलता है कि कांग्रेस को भारतीय सेना पर भरोसा नहीं है और वह हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ रही है। कांग्रेस दोहरी जुबान बोल रही है। जिसे लेकर कांग्रेस को देश माफ नहीं करेगा।
कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे हैं कि केंद्र सरकार की आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने की प्लानिंग क्या है। इस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इंतजार कीजिए देश को सोचने दीजिए।
उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जिस तरह से कांग्रेस चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने बयान दिया है। इस लेकर कांग्रेस पार्टी के लिए लोगों में काफी गुस्सा है। वह उन्हें तलाश रही है और पूछना चाहती है कि कांग्रेस लगातार सेना का मनोबल क्यों गिरा रही है।
जाति आधारित जनगणना को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा पीएम मोदी को लिखे गए पत्र पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव हताश और निराश हैं कि मुद्दा उनके हाथ से निकल गया है। अब वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का सहारा ले रहे हैं। लेकिन उनके पत्र से क्या फर्क पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले से पूरे देश में खुशी की लहर है। तेजस्वी को पिछड़ों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। चिंता करने के लिए पीएम मोदी हैं।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के भारत पर हमला करने के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ख्वाजा आसिफ पूरी तरह से बौखला गए हैं। हालांकि वह पाकिस्तान के रक्षा मंत्री हैं, लेकिन उनका कोई नियंत्रण नहीं है। वह केवल ‘बयान मंत्री’ हैं, जो लगातार खोखली धमकियां दे रहे हैं। पाकिस्तानियों में डर साफ दिख रहा है कि उनकी रातों की नींद उड़ गई है।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस