जबलपुर. बरेला थाना रंगत अज्ञात चोर ने एक दुकान में धावा बोलकर चांवल की कट्टी व तेल के पाउच पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है.
बरेला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती आरती साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम नीमखेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दुकानदारी करती है. वह विगत रात अपने बच्चों के साथ सो रही थी रात्रि लगभग 2 बजे उसे आहट मिली देखी कि चंदू नाम का लड़का उसके घर की बाउण्ड्री कूद रहा है.वह चिल्लाई तो भाग गया उसने अपनी दुकान को देखा दुकान का दरवाजा खुला था दुकान के अंदर देखा दुकान में रखी एक बोरी चावल की कट्टी एवं 11 पाउच तेल गायब थे दुकान का दरवाजा खोलकर चंदू चोरी कर ले गया है. रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.