बीजिंग, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप के अध्यक्ष शन हाईशोंग और एजेंसी फ्रांस प्रेस (एएफपी) के अध्यक्ष फेब्रिस फ्रीस ने पेरिस में सहयोग दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये।
इसके अनुसार दोनों पक्ष पेरिस ओलंपिक के मौके का लाभ उठाते हुए नये मीडिया, कृत्रिम बुद्धिमता जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे और चौतरफा तौर पर सहयोग के दायरे का विस्तार करेंगे। फेब्रिस फ्रीस ने भेंटवार्ता में कहा कि अगला साल चीन और फ्रांस के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है।
चीन और फ्रांस के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ और पेरिस ओलंपिक दोनों पक्षों के सहयोग के लिए अहम मौका प्रदान करेगा। आशा है कि दोनों पक्ष सहयोग की नयी उपलब्धियां हासिल करेंगे।
शंग हाईशोंग ने कहा कि सीएमजी और फ्रांस के विभिन्न जगत व्यापक सहयोग चला रहे हैं। पेरिस ओलंपिक को लेकर एएफपी के साथ सहयोग करना हमारा एक अहम कार्य है। हमें प्रतीक्षा है कि अंतरराष्ट्रीय लोकमत में दोनों पक्ष निरंतर सहयोग बढ़ाकर एक साथ न्याय और निष्पक्षता की आवाज बुलंद करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस