जबलपुर. गोहलपुर पुलिस ने अहमद नगर में एजाज अहमद मंसूरी को चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी एजाज अपने घर से ही पतंग व धागे की दुकान का संचालन करता है. जिला दंडाधिकारी ने चाइनीज मांझा बेचने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, उक्त आदेश का उल्लंघन कर आरोपी अपनी दुकान से चाइनीज मांझा बेच रहा था.
पुलिस ने आरोपी के पास से खाकी रंग के कार्टून में तीन नग चकरी में लिपटा एवं 20 नग पन्नी लच्छी चाइनीज मांझा कीमत लगभग 800 रूपये का जप्त किया है.