जबलपुर. पनागर थाना अंतर्गत ग्राम पठरा उमरिया में हुई चाकूबाजी में घायल हुए युवक ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया. मामले में लापरवाही सामने आने पर दो सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है मामले में कमजोर धारा लगाई गई थी.
विदित हो कि पठरा उमरिया में रहने वाला संतोष दुबे करीब पांच दिन पूर्व खेत से अपने घर वापस लौट रहा था. तभी शराब के नशे में धुत्त सौरभ पटेल, सोनू पटेल और रमन पटेल ने उसे रोका और गालियां देने लगे. विरोध करने पर तीनों ने उस पर चाकू से हमला किया और वहां से चले गए. परिजन उसे गंभीर हालत में सेठ गोविंद दास जिला अस्पताल विक्टोरिया लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई. आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
आक्रोशित परिजनों ने पनागर थाने के सामने लाश रखकर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. युवक की मौत के बाद परिजनों ने पनागर थाने का घेराव किया. आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. वहीं थाने के दो एएसआई मयंक यादव, संतोष ठाकुर को लाइन हाजिर किया गया है.
डॉक्टर को भी हटाया गया
वहीं एक डॉक्टर पर भी मुलायजे में लापरवाही करने का आरोप लगाया गया था. यह बात विधायक इंदु तिवारी तक पहुँची जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाही का आदेश दिया. मुलायजे में और मामूली चोट दर्शाने समेत लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर रजी नफीस को यहां से हटाकर बेरला अस्पताल भेजा गया है. रजी नफीस ने मुलायजे में गंभीर चोट को मामूली चोट बताया था.
तीनों आरोपित गिरफ्तार
पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा लापरवाही बरतने पर दो सब इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर किया गया.