गाडरवारा. पानी टंकी के पास नालंदा स्कूल परिसर चाट चौपाटी में दिन दहाड़े एक युवक की बेरहमी हत्या कर दी गई व्यस्ततम इलाके में जहां सैकड़ो लोग मौजूद रहते हैं वहा पर युवक की हत्या हुई है.
गुरुवार को दोपहर करीब 4,30 से5 बजे के बीच चावड़ी वार्ड निवासी मधुर चौरसिया पिता महेंद्र चौरसिया उम्र लगभग 25 वर्ष चौपाटी गया हुआ था उसी दौरान उस पर हमला कर गले मे धारदार हथियार से बार कर पत्थर की सिल से उसका चेहरा कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई.
हत्या की खबर फैलते ही पूरे शहर में अफरा तफरी मच गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहा पंचनामा की कार्यवाही कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. घटनास्थल पर एसडीओपी रत्नेश मिश्रा,थाना प्रभारी प्रियंका केवट सहित पुलिस बल भारी तादाद में मौजूद रहा.
पुलिस द्वारा आरोपियो की तलाश की जा रही है हत्या का कारण अज्ञात है आरोपियों की गिरफ्तारी होने के पश्चात ही खुलासा हो पाएगा. बहरहाल मामला कुछ भी हो लेकिन इस घटना से शहर में एक बार फिर दहशत का माहौल देखा जा रहा है.