जबलपुर. घमापुर पुलिस ने झामन दास चौक से लखन पटेल की दुकान में दबिश देकर चायनीज मांझा बरामद किया है. पुलिस ने दुकान से चार चकरी में लिपटा चाईनीज मांझा तथा 115 लच्छी चायनीज मांझा की एक खाकी रंग के कार्टून में कीमती लगभग 25000 रूपये का मांझा बरामद किया है.
आरोपी जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर उक्त मांझा बेच रहा था. पुलिस ने मांझा जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की.