जबलपुर. लार्डगंज थानांतर्गत आगा चौक में चाय की दुकान लगा कर जीवन यापन करने वाले एक चाय वाले के साथ चाय के पैसे मांगने के विवाद पर आगा चौक पर आरोपी पिल्लू बैन ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार इस मामले में पीड़ित सब्जी मंडी पड़ाव के रहने वाले 55 वर्षीय विनोद केवट ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं.
विनोद ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे वह अपनी पत्नी के साथ अपनी आगा चौक स्थित दुकान पहुंचा. इसी दौरान आरोपी पिल्लू बैन ने चाय के पैसे मांगने के विवाद पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले के दौरान पलटने से चाकू विनोद के बाएं गाल पर लगा. पत्नी निर्मला एवं वहीं खड़े अंकुर गुप्ता, रवि सेन को बीच-बचाव करता देख आरोपी पिल्लू बैन वहां से भाग गया. आरोपी के खिलाफ धारा 109, 296, 126(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने प्रकरण विवेचना में लिया.