नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को बताया कि सस्ती दरों पर किसानों को अपनी फसल दूसरे राज्यों में भेजने के लिए रेलवे ने शेतकरी समृद्धि ट्रेनों की शुरुआत की है।
रेल मंत्री ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जनरल और पार्सल कोच को लेकर एक प्रयोग किया गया है। इसके तहत अगर किसी किसान को पूरी रेक बुक करने की बजाय चार क्विंटल का सामान बुक कराना है तो वह भी बुक हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन पहले नासिक गए थे जहां उनके सामने एक विषय रखा गया और उस पर बात हुई कि क्या किसानों के लिए ऐसी व्यवस्था हो सकती है कि वे पूरी रेक बुक किए बिना अपनी फसल भेज सकें।
केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा, “शेतकरी समृद्धि ट्रेन में लोगों के फीडबैक के आधार पर सुधार किए जाएंगे। इसी के तहत पहली ट्रेन मंगलवार से शुरू हो रही है, जो महाराष्ट्र के देवलाली से दानापुर के बीच चलेगी। इसके स्टॉप में नासिक, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, गदरवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी शामिल हैं।”
उन्होंने बताया कि देवलाली से दानापुर की यात्रा 1,500 किमी की होगी। किसान सिर्फ चार रुपये प्रति किलोग्राम की दर से फसल ले जा सकेंगे। इसके अलावा इस ट्रेन में यात्री भी सफर करेंगे। उन्होंने परियोजना में सहयोग देने वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया।
रेल मंत्री ने कहा कि नासिक दौरे के बाद उन्होंने पुणे-नासिक के बीच भी रिव्यू किया। इस रूट पर रेलवे के काम को कैसे किया जाए, इस पर भी समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।
रेल मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के पुणतांबा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग रखी गई थी। वहां दो गाड़ियों के स्टॉपेज को मंजूरी दी गई है, जिनमें एक कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस और दूसरी पुणे-अमरावती एक्सप्रेस शामिल है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में रेलवे के लिए विशेष ध्यान रखा है। दस साल पहले रेलवे के लिए 1,171 करोड़ रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब महाराष्ट्र में रेलवे के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक दिए जा रहे हैं।
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे