बीजिंग, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। दस दिसंबर को फिलिपींस के दो तट रक्षक जहाज़, एक सार्वजनिक सर्विस जहाज़ और एक सप्लाई बोट चीन सरकार की मंजूरी के बिना अवैध रूप से चीन के नानशान द्वीप समूह के रनआईच्याओ के पास जल क्षेत्र में घुस गए।
चीनी तट रक्षक बल ने कानून के मुताबिक फिलिपींस के जहाजों पर नियंत्रण के कदम उठाये।
बताया गया है कि 6 बजकर 39 मिनट पर फिलिपींस के जहाज युनाइजा मेइ 1 ने चीनी तट रक्षक बलों की कई बार गंभीर चेतावनी के बावजूद अंतरराष्ट्रीय समुद्री टकराव नियमों की उपेक्षा कर अव्यावहारिक व खतरनाक तरीके से अचानक मुड़ कर जानबूझ कर चीनी तट रक्षक बल के नंबर 21556 जहाज को टक्कर मार दी, जिस से टकराव पैदा हुआ।
इस के लिए पूरी तरह फिलिपींस जिम्मेदार है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसकेपी