बीजिंग, 11 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र में स्थित चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू त्सोंग ने आतंकवाद-रोधी सुरक्षा परिषद की खुली बैठक में कहा कि वर्तमान में आतंकवाद बढ़ रहा है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने आतंकवादी खतरे जटिल और गंभीर बने हुए हैं। सुरक्षा परिषद को आतंकवाद के विरोध को अपने एजेंडे में शीर्ष स्थान पर रखना चाहिए, आतंकवाद के प्रति “शून्य सहनशीलता” के सिद्धांत का पालन करना चाहिए, “दोहरे मानकों” और “चयनात्मक आतंकवाद के विरोध” का विरोध करना चाहिए, तथा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद-विरोध सहयोग को मजबूत करना चाहिए।
फू त्सोंग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सीरिया में हाल ही में स्थिति अचानक बदल गई है, आतंकवादी संगठन अराजकता का फायदा उठाकर मजबूत हो रहे हैं और हथियारों का भंडार आतंकवादियों के हाथों में पड़ सकता है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस पर पूरा ध्यान देना चाहिए।
फू त्सोंग ने कहा कि वर्तमान में इस्लामिक स्टेट, अल-कायदा और पूर्वी इस्लामी आंदोलन जैसे आतंकवादी संगठन अफगानिस्तान में बहुत सक्रिय हैं और एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, जिससे न केवल अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति खराब हो रही है, बल्कि क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है। चीन ने अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार से अफगानिस्तान में सभी आतंकवादी संगठनों को समाप्त करने के लिए कार्रवाई करने का आह्वान किया।
फू त्सोंग ने कहा कि चीन हमेशा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सहयोग का समर्थक और योगदानकर्ता रहा है और सभी प्रकार के आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए विभिन्न पक्षों के साथ काम करना जारी रखेगा और स्थायी शांति और सार्वभौमिक सुरक्षा वाली दुनिया के निर्माण में योगदान देगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/