बीजिंग, 16 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में वर्ष 2026 विश्व कप के एशियाई क्षेत्र की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के टॉप-18 के दौर की तैयारी कर रही चीनी पुरुष फुटबॉल टीम ने 15 मार्च को एक वॉर्मअप मैच में कुवैत की टीम को 3-1 से हरा दिया।
चीनी टीम 20 मार्च को टॉप-18 प्रतियोगिता के सी ग्रुप के सातवें दौर में विदेशी मैदान के मैच में सउदी अरब के साथ मुकाबला करेगी। सी ग्रुप में अब जापान 16 अंकों के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया सात अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। चीन, सउदी अरब, बहरीन और इंडोनेशिया के पास छह-छह अंक हैं। कुवैत बी ग्रुप में अस्थाई तौर पर पांचवें स्थान पर है। इस टीम की शैली सउदी अरब से मिलती-जुलती है।
वॉर्मअप मैच के पहले हाफ में चीनी टीम ने आसानी से 3-0 की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में कुवैत की टीम ने एक गोल कर अंतर कम किया।
चीनी टीम 17 मार्च को दुबई से रियाद रवाना होगी और अंतिम दौर की तैयारी करेगी।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/