बीजिंग, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई राज्यों के समुदाय का 9वां शिखर सम्मेलन होंडुरास में आयोजित हुआ, जो इस समय इस समुदाय का अध्यक्ष देश है। इस अवसर पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शिखर सम्मेलन के लिए एक बधाई पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
अपने संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि आज दुनिया में सदी पुराने बदलाव तेजी से हो रहे हैं और इस बदलाव में चीन के साथ-साथ लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देश, जो ‘वैश्विक दक्षिण’ का हिस्सा हैं, तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई राज्यों के समुदाय ने स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता के रास्ते को अपनाया है। इस समुदाय ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने, विकास के लिए सहयोग को बढ़ाने और क्षेत्रीय एकीकरण को मजबूत करने में अहम योगदान दिया है।
शी चिनफिंग ने उम्मीद जताई कि लैटिन अमेरिका और कैरेबिया के देश और उनके लोग अपने विकास और पुनर्जनन के मार्ग पर और अधिक सफलता हासिल करेंगे। साथ ही, वे वैश्विक दक्षिण में एकजुटता और सहयोग को बढ़ाने में बड़ा योगदान देंगे।
शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि चीन और लैटिन अमेरिका के बीच संबंधों ने अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों की कठिन परीक्षाओं को पार किया है। ये संबंध अब समानता, आपसी लाभ, नवाचार, खुलेपन और लोगों के हित में एक नए स्तर पर पहुंच गए हैं। दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है, व्यावहारिक सहयोग का दायरा बढ़ता जा रहा है और लोगों के बीच संपर्क और आदान-प्रदान पहले से कहीं अधिक गहरा हो गया है। इससे न केवल चीन और लैटिन अमेरिकी देशों के लोगों को फायदा हुआ है, बल्कि दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए एक शानदार उदाहरण भी स्थापित हुआ है।
चीनी राष्ट्रपति ने इस बात पर बल दिया कि चीन क्षेत्र के देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है ताकि चीन-लैटिन अमेरिका साझा भाग्य समुदाय के विकास को लगातार आगे बढ़ाया जा सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/