बीजिंग, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर जारी खबर के अनुसार चीन अमेरिका वित्तीय कार्य ग्रुप की पहली बैठक 25 अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित हुई। चीन केंद्रीय बैंक यानी चीनी जन बैंक और अमेरिकी वित्त मंत्रालय के उप मंत्री स्तरीय अधिकारियों ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
चीनी राजकीय वित्तीय निगरानी व प्रबंधन प्राधिकरण, चीनी स्टॉक निमायक आयोग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व, अमेरिकी स्टॉक एंड एक्सचेंज आयोग आदि वित्तीय निगरानी विभागों ने इसमें भाग लिया।
दोनों पक्षों ने दोनों देशों की मुद्राओं व वित्तीय स्थिरता, वित्तीय निगरानी, निरंतर वित्त, मनी लॉन्ड्रिंग व आतंकवादी वित्त पोषण के विरोध, वैश्विक वित्तीय प्रबंधन जैसे मुद्दों और समान हित वाले महत्वपूर्ण सवालों पर पेशेवर, व्यावहारिक, ईमानदार और रचनात्मक संपर्क किया। दोनों पक्ष संपर्क जारी रखने पर सहमत हुए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस