बीजिंग, 17 जनवरी (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने चीन की राजधानी पेइचिंग में 10 आसियान देशों के दूतों से मुलाकात की और कहा कि हाल ही में थाई-म्यांमार सीमा पर ऑनलाइन जुए और धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। इन मामलों से चीन और अन्य देशों के नागरिकों के महत्वपूर्ण हितों को खतरा और नुकसान पहुंच रहा है, जिस पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि संबंधित देश अपनी जिम्मेदारी लेंगे, कड़े कदम उठाएंगे तथा ऑनलाइन जुए और धोखाधड़ी पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे, लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा करेंगे तथा अपराधियों को कभी भी दंडित होने से नहीं बचाएंगे।
वांग यी के अनुसार चीन आसियान देशों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कानून प्रवर्तन और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने, सभी देशों के लोगों को सुरक्षा के साथ यात्रा करने के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने और पड़ोसी देशों के साथ आदान-प्रदान और सहयोग के लिए एक अच्छा क्रम बनाए रखने को तैयार है।
वांग यी ने यह भी कहा है कि चीन और आसियान देश अच्छे पड़ोसी, अच्छे मित्र और अच्छे साझेदार हैं। विश्व भर पर नजर डालें तो पता चलता है कि विश्व अशांति और परिवर्तन के एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है। जिस क्षेत्र में हम रहते हैं, वहां शांतिपूर्ण विकास की गति बनी हुई है, जो दुर्लभ और बहुमूल्य है। चीन-आसियान संबंध अपने क्षेत्र और विश्व के लिए मूल्यवान स्थिरता प्रदान करते हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/