बीजिंग, 4 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 4 अगस्त को बताया कि चीन और इटली का बेल्ट एंड रोड सहयोग दोनों देशों के लिए ऐतिहासिक व सांस्कृतिक तत्वों और व्यावहारिक विकास की जरूरत के आधार पर किया गया सही चुनाव है।
बेल्ट एंड रोड सहयोग दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से दोनों देशों के सहयोग का उत्साह बढ़ गया है और संभावनाएं साकार की गयी हैं।
बता दें कि कुछ मीडिया की रिपोर्ट है कि इटली बेल्ट एंड रोड सहयोग दस्तावेज का काल आगे न बढ़ाने पर विचार कर रहा है और आशा करता है कि इससे इटली चीन संबंध पर प्रभाव नहीं पड़ेगा और चीन के साथ सहयोग मजबूत करता रहेगा। इस बारे में संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने ये बात कही।
प्रवक्ता ने बताया कि पांच साल में चीन इटली व्यापार 42 प्रतिशत बढ़ा है। इटली के बहुत ही उत्पाद चीनी बाजार में दाखिल हुए। इटली चीनी पर्यटकों के बीच विदेशी यात्रा के सबसे पसंदीदा स्थलों में से एक बन गया।
प्रवक्ता ने बताया कि कुछ शक्तियों ने बदनीयत से चीन इटली बेल्ट एंड रोड सहयोग का राजनीतिकरण किया है। ऐसी कार्रवाई ऐतिहासिक धारा के विरुद्ध दूसरे पर नुकसान पहुंचाने के साथ अपने हित के अनुकूल भी नहीं है।
दस साल में चीन ने 150 से अधिक देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ 200 से अधिक सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये हैं और 3000 से अधिक सहयोग परियोजनाएं तय की गयी हैं।
चीन संबंधित देशों के साथ उच्च गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड विकास बढ़ाने को तैयार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस