बीजिंग, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार इधर के वर्षों में चीन के कंप्यूटिंग पावर उद्योग का पैमाना तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वार्षिक वृद्धि दर लगभग 30 प्रतिशत है, और कंप्यूटिंग पावर का पैमाना दुनिया में दूसरे स्थान पर है।
चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार चीन में कंप्यूटिंग पावर के कोर उद्योग का पैमाना 18 खरब युआन तक पहुंच गया है। चीन की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी अकादमी का अनुमान है कि कंप्यूटिंग शक्ति में निवेश किया गया प्रत्येक 1 युआन जीडीपी के आर्थिक विकास के 3 से 4 युआन को चलाएगा।
इधर के वर्षों में चीन के कंप्यूटिंग पावर इंफ्रास्ट्रक्च र के विकास में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त हुईं, और कंप्यूटिंग पावर इंफ्रास्ट्रक्च र की व्यापक क्षमताओं में काफी सुधार हुआ है। वर्तमान में, कंप्यूटिंग शक्ति बुद्धि, चपलता, हरे और कम कार्बन, सुरक्षा और विश्वसनीयता की दिशा में विकसित हो रही है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम