बीजिंग, 12 मार्च (आईएएनएस)। चीन की राष्ट्रीय विधायिका ने रविवार को अपने चल रहे वार्षिक सत्र में स्टेट काउंसिल या कैबिनेट की नई लाइनअप पर फैसला किया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, 14वें नेशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) के पहले सत्र की पांचवीं पूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री ली किआंग द्वारा नामित किए जाने पर, उप प्रधानमंत्री, राज्य पार्षदों, मंत्रियों, केंद्रीय बैंक के गवर्नर, महालेखा परीक्षक और राज्य परिषद के महासचिव द्वारा नामित किए जाने पर सांसदों द्वारा समर्थन किया गया।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इन अधिकारियों की नियुक्ति के लिए एक राष्ट्रपति के आदेश पर हस्ताक्षर किए।
बैठक में 14वीं एनपीसी की आठ विशेष समितियों के वोटिंग चेयरपर्सन, वाइस चेयरपर्सन और सदस्यों ने भी सांसदों को मंजूरी दी।
उप प्रधानमंत्री, राज्य पार्षद और राज्य परिषद के महासचिव ने संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी