बीजिंग, 23 सितंबर (आईएएनएस)। चीन सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 के पहले आठ महीनों में, चीन के माल व्यापार का कुल आयात और निर्यात मूल्य 285.8 खरब युआन पहुंचा, जिसमें पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उनमें से कुल निर्यात मूल्य 164.5 खरब युआन रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 6.9 प्रतिशत अधिक है, जबकि कुल आयात मूल्य 121.3 खरब युआन रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 4.7 प्रतिशत अधिक है।
बताया जाता है कि वर्ष 2024 की शुरुआत से, चीन के आर्थिक संचालन में लगातार सुधार हो रहा है। पहले आठ महीनों में, चीन के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, परिवहन उपकरण और अन्य विनिर्माण उद्योगों की आयात और निर्यात वृद्धि दर दोहरे अंक तक पहुंची।
व्यापार पैटर्न के संदर्भ में, पहले आठ महीनों में, चीन के सामान्य व्यापार आयात और निर्यात का कुल मूल्य 184.6 खरब युआन पहुंचा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 4.6 प्रतिशत अधिक है। चीन के कुल विदेशी व्यापार में इसका अनुपात 64.6 प्रतिशत रहा।
वहीं, निर्यात का कुल मूल्य 108.2 खरब युआन पहुंचा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 8 प्रतिशत अधिक है। जबकि, आयात का कुल मूल्य 76.4 खरब युआन पहुंचा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 0.1 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही, प्रसंस्करण व्यापार का आयात-निर्यात 50.4 खरब युआन रहा, जिसमें 4.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और चीन के कुल विदेशी व्यापार में इसका अनुपात 17.6 प्रतिशत है।
व्यापारिक साझेदारों के संदर्भ में, आसियान, यूरोपीय संघ, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ आयात और निर्यात में वृद्धि हुई। पहले आठ महीनों में, आसियान चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है। चीन और आसियान के बीच कुल व्यापार 45 खरब युआन रहा, जिसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई और चीन के कुल विदेशी व्यापार में इसका अनुपात 15.7 प्रतिशत है।
उधर, “बेल्ट एंड रोड” में भाग लेने वाले देशों के साथ चीन का कुल आयात और निर्यात 7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 134.8 खरब युआन तक पहुंचा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/