बीजिंग, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर की फूमिन काउंटी के ल्वोम्येन कस्बे में 100 मेगावाट फोटोवोल्टिक विद्युत उत्पादन परियोजना की पूर्ण क्षमता में ग्रिड कनेक्शन 24 दिसंबर को पूरा हुआ।
इससे जाहिर है कि चीन की 14वीं पंचवर्षीय योजना में निर्धारित नौ स्वच्छ ऊर्जा आधारों में से एक यानी चिनशा नदी के निचले हिस्से पर स्वच्छ ऊर्जा आधार में पहले चरण की पवन ऊर्जा व फोटोवोल्टिक आधार परियोजना का पूर्ण क्षमता में ग्रिड कनेक्शन और बिजली उत्पादन शुरू हुआ।
बताया जाता है कि चिनशा नदी के निचले हिस्से पर स्वच्छ ऊर्जा आधार में पहले चरण की पवन ऊर्जा व फोटोवोल्टिक आधार परियोजना में कुल 24 फोटोवोल्टिक परियोजनाएं शामिल हैं। इसकी कुल बिजली उत्पादन क्षमता 27.43 लाख किलोवाट घंटा है और युन्नान प्रांत के शाओथोंग, छूश्योंग, खुनमिंग और छ्यूचिंग आदि शहरों में स्थित है।
परियोजना का पूर्ण क्षमता में ग्रिड कनेक्शन और बिजली उत्पादन शुरू होने के बाद औसत वार्षिक बिजली उत्पादन 3.6 अरब किलोवाट घंटे तक पहुंचेगा। प्रति वर्ष 28.4 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा। इससे चीन के पश्चिमी क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास का हरित परिवर्तन बढ़ाया जाएगा और नए प्रकार की ऊर्जा प्रणाली के निर्माण में मदद दी जाएगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/