नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए चीन में रोजगार वाले बयान पर देश में लगातार विरोध हो रहा है। इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चीन को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं कहा है। अगर कुछ गलत है तो वह है चीन को क्लीन चिट देना। चीन को क्लीन चिट देने का काम देश के प्रधानमंत्री ने किया है। चीन ने इस देश के हिस्से पर कब्जा किया है। यह बोलना अपराध है, लेकिन चीन को क्लीन चिट देना अपराध नहीं है?
साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर कहा, “भाजपा है इसलिए आरक्षण को बचाना है। हम चाहते हैं कि 50 फीसदी वाली सीमा भी आरक्षण से हट जाए, क्या वह खुले तौर पर सहमति दे पाएंगे। और अगर असहमति हैं तो खुले तौर पर कहें कि असहमत हैं। मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं कि वह यह बोल कर दिखाएं।”
ज्ञात हो कि, राहुल गांधी ने अमेरिका के डलास में बोलते हुए कहा था कि भारत, अमेरिका और पश्चिम के कई देशों में बेरोजगारी की समस्या बड़े पैमाने पर है। जबकि चीन में ऐसा नहीं है। इसका सबसे बड़ी वजह चीन का वैश्विक उत्पादन पर हावी होना है।
उन्होंने आगे कहा कि पश्चिमी देशों में बेरोजगारी की समस्या है। भारत में भी बेरोजगारी की समस्या है। लेकिन दुनिया के कई देशों में बेरोजगारी की समस्या बिल्कुल नहीं है। चीन में एकदम बेरोजगारी की समस्या नहीं है। वियतनाम में भी बेरोजगारी की समस्या नहीं है। पश्चिम, अमेरिका, यूरोप के देशों सहित भारत ने उत्पादन करने के विचार को छोड़ दिया है। इन देशों ने उत्पादन को चीन को सौंप दिया है। प्रोडक्शन रोजगार पैदा करता है। हम लोग जो करते हैं, अमेरिकी लोग जो करते हैं या पश्चिम जो करता है, वह उपभोग कहलाता है।
–आईएएनएस
पीएसएम/एएस