बीजिंग, 8 मार्च (आईएएनएस)। 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन के दौरान परिवहन मंत्री ली श्याओफंग ने कहा कि हाल के वर्षों में मजबूत परिवहन ने देश के निर्माण में सक्रिय प्रगति हासिल की।
ली श्याओफंग ने कहा कि चीन में बुनियादी संस्थापन और मजबूत हो गया है। चीन ने दुनिया में सबसे बड़े हाई-स्पीड रेल नेटवर्क, हाईवे नेटवर्क, पोस्टल एक्सप्रेस नेटवर्क और विश्व स्तरीय बंदरगाह समूह बनाए। स्छ्वान-तिब्बत रेलवे समेत मुख्य परियोजनाओं के निर्माण में तेजी आई। सभी गांवों में सीधी डाक सेवा पहुंचती है।
उन्होंने कहा कि चीन में परिवहन सेवा की गारंटी क्षमता लगातार उन्नत हुई। वर्ष 2023 में पूरे देश में लोगों की आवाजाही हर दिन औसतन 16 करोड़ तक पहुंची। कार्गो परिवहन की दैनिक मात्रा 15 करोड़ टन से अधिक रही और प्रति दिन 36 करोड़ एक्सप्रेस मेल एकत्र किए गए।
ली श्याओफंग ने आगे कहा कि चीन में हरित और स्मार्ट परिवहन का विकास कायम रहा। सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में नवीन ऊर्जा वाहनों के उपयोग का अनुपात 77.6 प्रतिशत रहा। चीन में व्यापक परिवहन व्यवस्था के सुधार में तेजी आई। वैश्विक, बहुपक्षीय और द्विपक्षीय परिवहन सहयोग लगातार मजबूत हुआ है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/