बीजिंग, 9 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी जल संसाधन मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार 11 जुलाई तक चीन के सछ्वान प्रांत के पूर्वी इलाके में भारी बारिश जारी रहेगी। इसकी वजह से यांग्त्ज़ी नदी के ऊपरी भाग की मुख्य धारा और शाखा नदियों में भारी बाढ़ आने की आशंका है।
आपातकालीन कार्य प्रक्रिया के अनुसार जल संसाधन मंत्रालय ने मंगलवार को वर्षा और बाढ़ की स्थिति पर पूरा ध्यान देने के साथ पूर्वानुमान और चेतावनी मजबूत करने की मांग की।
चर्चा और निर्णय के जरिए जल इंजीनियरिंग के बाढ़ नियंत्रण को वैज्ञानिक और सटीक ढंग से किया जाएगा। छोटे व मध्यम जलाशय, कमजोर जलाशय और निर्मित हो रही परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
जल संसाधन मंत्रालय भारी बारिश से छोटी और मध्यम नदियों में संभावित बाढ़ और आपदा की रोकथाम करेगा। समय पर चेतावनी जारी करने के बाद लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जाएगा, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस