बीजिंग, 6 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की फ्रांस यात्रा के मौके पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी), पेरिस राजनीतिक अध्ययन संस्थान के पूर्व छात्र संघ, पेरिस यूएन इंटर स्कूल समिति और चीनी चीनान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चीनी शैली का आधुनिकीकरण समझें विषय पर चीन-फ्रांस युवाओं का वार्तालाप सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
सीएमजी अध्यक्ष शन हाईशुंग, पूर्व फ्रांसीसी संस्कृति मंत्री और शिक्षा मंत्री जैक लांग समेत दोनों देशों के राजनीतिक, सांस्कृतिक, मीडिया व अध्ययन जगत के सौ से अधिक जाने-माने लोंगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
सीएमजी अध्यक्ष शन हाईशुंग ने भाषण देते हुए कहा कि चीनी आधुनिकीकरण चीन का है और विश्व का भी है। यौवन शक्ति से भरे एक मुख्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया के नाते सीएमजी आदान-प्रदान के मंच की स्थापना जारी रखेगा ताकि अधिकाधिक युवा नये युग में चीन के विशिष्ट आकर्षण और चीनी राष्ट्र की आधुनिक सभ्यता निर्मित करने की जीवंत शक्ति महसूस कर सकें।
आशा है कि चीन और फ्रांस के युवा दोनों देशों की गहरी मित्रता संभालकर उसे और सुंदर बनाएंगे और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय की स्थापना के लिए युवाओं का योगदान देंगे।
जैक लांग ने कहा कि चीन की न सिर्फ शानदार प्राचीन सभ्यता है, बल्कि विश्व में प्रगतिशील विज्ञान व प्रौद्योगिकी भी है। आज का चीन विश्व मंच में अधिकाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उम्मीद है कि दोनों देश आर्थिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक व युवाओं के क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करेंगे और फ्रांस-चीन सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी गहराने के लिए मज़बूत आधार प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में चीनी आधुनिकीकरण पर चीन और फ्रांस के युवाओं की पड़ताल रिपोर्ट भी जारी की गयी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस