बीजिंग, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। 21 अक्तूबर को 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति की छठी बैठक में चीन लोक गणराज्य के वेटलैंड संरक्षण कानून के कार्यान्वयन के निरीक्षण पर एनपीसी की स्थायी समिति की कानून प्रवर्तन निरीक्षण टीम की रिपोर्ट सुनी गई।
रिपोर्ट के अनुसार, वेटलैंड संरक्षण कानून के कार्यान्वयन के बाद चीन में अंतर्राष्ट्रीय महत्व की 18 नई आर्द्रभूमि हैं, जिससे कुल संख्या 82 हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण 29 आर्द्रभूमि हैं, जबकि 47 को और जोड़ने की योजना है।
साथ ही 92 नयी प्रांतीय स्तरीय महत्वपूर्ण आर्द्रभूमि जोड़ी गयीं, जिनकी कुल संख्या 1,090 हो चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक चीनी राज्य परिषद के संबंधित विभागों ने राष्ट्रीय उद्यानों के आधार पर एक प्राकृतिक संरक्षित क्षेत्र प्रणाली का निर्माण किया। महत्वपूर्ण आर्द्रभूमियों को पारिस्थितिक संरक्षण लाल रेखा में शामिल किया गया और आर्द्रभूमि स्थान के उपयोग को सख्ती से नियंत्रित किया गया।
वर्तमान में, देश भर में 600 से अधिक आर्द्रभूमि-प्रकार के प्राकृतिक संरक्षित क्षेत्र और 900 से अधिक राष्ट्रीय आर्द्रभूमि पार्क स्थापित किए गए हैं। उनमें यांग्त्ज़ी नदी आर्द्रभूमि पारिस्थितिक संरक्षण ने उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त किए हैं, और पंखहीन पोरपोइज़ की आबादी बढ़कर 1,249 हो गई है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसकेपी