बीजिंग, 15 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में चीन में डैनिश वाणिज्य संघ के प्रमुख को जवाबी पत्र भेजकर डैनिश वाणिज्य संघ और उसके सदस्य उद्यमों को चीन-डेनमार्क और चीन-यूरोपीय संघ की मित्रता बढ़ाने और पारस्परिक लाभ वाला सहयोग गहराने के लिए नया योगदान देने का प्रोत्साहन किया।
शी ने कहा कि आपके पत्र से महसूस हुआ है कि आपके मन में चीन के प्रति गहरी भावना है और चीन के भावी विकास पर डैनिश उद्यमों को पक्का विश्वास है। मैं इसकी प्रशंसा करता हूं। चीन अतीत, वर्तमान और भविष्य में हमेशा उद्यमों के आदर्श, सुरक्षित और आशावान निवेश गंतव्य है। चीन पर विश्वास का मतलब भविष्य पर विश्वास है। चीन में निवेश का मतलब भविष्य में निवेश है। उम्मीद है कि चीन में डैनिश वाणिज्य संघ और उसके सदस्य उद्यम चीन-डेनमार्क और चीन-यूरोपीय संघ के बीच सेतु की भूमिका निभाते रहेंगे।
ध्यान रहे चीन में डैनिश वाणिज्य संघ के प्रमुख ने हाल ही में व्यक्तिगत नाम से शी को पत्र भेजकर चीन-डेनमार्क राजनयिक संबंध की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ की बधाई दी और चीन के साथ सहयोग गहराने की इच्छा जताई थी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/