बीजिंग, 13 मई (आईएएनएस)। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने पेइचिंग पहुंचकर चीन की राजकीय यात्रा शुरू की। 12 मई को उन्होंने पेइचिंग में कई चीनी व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। 20 घंटे में लूला ने सोशल मीडिया पर 109 अपडेट किए।
लूला को एक जर्सी मिली, जिस पर उनका चीनी नाम लिखा हुआ है। इसके अलावा, लूला ने सोशल मीडिया पर चीनी शैली के संगीत के साथ वीडियो अपडेट किया। उन्होंने कहा कि ब्राजील ऑटोमोबाइल विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, विमानन ईंधन और उच्च तकनीक आदि क्षेत्रों में चीनी उद्यमों के साथ सहयोग करेगा।
लूला ने कहा कि चीन और ब्राजील के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग से ब्राजील के लोगों को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे। इससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।
इससे पहले उन्होंने चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के साथ इंटरव्यू में चीन और ब्राजील के बीच सहयोग मजबूत करने की आशा जताई।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/