बीजिग, 17 मार्च (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण कमेटी आदि विभागों द्वारा 16 मार्च को आयोजित विशेष न्यूज ब्रीफिंग में संबंधित प्रधानों ने कहा कि चीन में शहरी व ग्रामीण पर्यावरण के बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में सकारात्मक प्रगति हासिल हुई।
जानकारी के अनुसार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद चीन ने विभिन्न क्षेत्रों में पर्यावरणीय बुनियादी सुविधाओं के निर्माण का समर्थन देने के लिये केंद्रीय बजट में कुल 1 खरब युआन से अधिक का निवेश प्रबंध किया, और 10 खरब युआन से अधिक के स्थानीय और सामाजिक निवेश को बढ़ावा दिया है।
वर्ष 2022 तक चीन भर में 1500 से अधिक नई सीवेज उपचार सुविधाएं, सीवेज पाइपलाइन नेटवर्क लगभग 300,000 किलोमीटर, और 500 से अधिक अपशिष्ट भस्मीकरण संयंत्र प्राप्त हैं, जिससे खतरनाक अपशिष्ट निपटान क्षमता प्रतिवर्ष 16 करोड़ टन तक पहुंच गई। राष्ट्रीय चिकित्सा अपशिष्ट केंद्रीकृत निपटान क्षमता लगभग प्रतिवर्ष 28 लाख टन है। और संग्रह, परिवहन और प्रसंस्करण करने वाले प्राकृतिक गांवों का अनुपात 90 प्रतिशत से अधिक स्थिर रहा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम