बीजिंग, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय रेलवे प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, अब तक, चीन में रेलवे का परिचालन माइलेज लगभग 1,62,000 किलोमीटर है, जिसमें से लगभग 47,000 किलोमीटर हाई-स्पीड रेल मार्ग है।
चाइना एकेडमी ऑफ मैक्रोइकॉनॉमिक्स के अधीन भूमि और संसाधन संस्थान के शोधकर्ता लू वेई के अनुसार आर्थिक और सामाजिक विकास पर हाई-स्पीड रेल का प्रभाव निम्नलिखित पहलुओं में परिलक्षित होता है। सबसे पहले, हाई-स्पीड रेल के परिचालन माइलेज में वृद्धि से चीन को खपत को बढ़ावा देने और घरेलू मांग का विस्तार करने में मदद मिली है।
चीन के केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन ने प्रस्तावित किया कि अगले वर्ष आर्थिक कार्य का प्राथमिक कार्य खपत को सख्ती से बढ़ावा देना और घरेलू मांग को सर्वांगीण तरीके से विस्तारित करना है। इसी कारण यह वृद्धि प्राथमिक कार्य से मेल खाती है।
दूसरा, हाई-स्पीड रेल के परिचालन माइलेज में वृद्धि से चीन को निवेश को बढ़ावा देने और विकास को स्थिर करने में मदद मिली है। हाई-स्पीड रेल निर्माण परियोजनाओं में बड़े निवेश, लंबी औद्योगिक श्रृंखलाएं, व्यापक विकिरण कवरेज और मजबूत ड्राइविंग प्रभाव होते हैं।
तीसरा, हाई-स्पीड रेल के परिचालन माइलेज में वृद्धि ने नए क्षेत्रीय विकास ध्रुवों को विकसित करने में मदद की है, क्योंकि, परिवहन गलियारे और केंद्र आर्थिक विकास के ध्रुवों के क्षेत्रीय भौगोलिक वाहक हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/