नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने चुनाव आयोग और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पत्र लिखकर पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
चुग ने अपने शिकायती पत्र में हरभजन सिंह ईटीओ पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए लिखा है कि आप के मंत्री जालंधर लोक सभा में आदर्श आचार संहिता के घोर उल्लंघन और कानून तोड़ने में शामिल थे। उन्होंने जालंधर लोक सभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाकर निर्वाचन क्षेत्र की आदर्श चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया है।
चुग ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए पोस्टर में मुद्रक का नाम नहीं है और न ही यह उल्लेख किया गया है कि इन्हें किसने जारी किया है। इसलिए यह पोस्टर पूरी तरह से गैर कानूनी पोस्टर है।
भाजपा महासचिव के मुताबिक, चूंकि जालंधर लोक सभा क्षेत्र में 10 मई को उपचुनाव होना है, इसलिए इस तरह की अवैध गतिविधियां मतदाताओं को गुमराह करने के लिए हैं और अनुचित चुनावी प्रथाओं के समान हैं, जिसके लिए आप के मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
–आईएएनएस
एसटीपी/एएनएम