नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब में लोकसभा चुनाव से लगभग दो महीने पहले, क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पुरानी पिच- क्रिकेट कमेंट्री पर वापस आ गए हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिद्धू को लेकर पोस्ट किया है, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है।
सिद्धू को लेकर जानकारी देते हुए स्टार स्पोर्ट्स ने लिखा, “महान नवजोत सिंह सिद्धू हमारी स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं। 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए वह कमेंटेटर होंगे।”
कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आगामी लोकसभा चुनाव से दूरी बना सकते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में कमेंट्री करते नजर आएंगे। 2004 में राजनीति में कदम रखने वाले पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख, सिद्धू अमृतसर से तीन बार लोकसभा सांसद, एक बार राज्यसभा सांसद और अमृतसर से एक बार विधायक रह चुके हैं। वह पूर्व कैबिनेट मंत्री भी हैं। इतना ही नहीं सिद्धू कांग्रेस से पहले बीजेपी में शामिल थे।
हालांकि, इन दिनों कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी के इलाज के लिए समय देने और पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने राजनीति से दूरी बना रखी है, लेकिन इस बीच ये भी खबर भी सामने आई कि सिद्धू और पंजाब कांग्रेस के बीच मतभेद चल रहा है। इतना ही नहीं उनके बीजेपी में शामिल होने की अफवाह भी फैली है।
सिद्धू ने कई बार कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, जबकि कांग्रेस आलाकमान ने अभी तक 13 सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। पंजाब में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
राजनीति में आने से पहले सिद्धू क्रिकेट में थे। वह भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रह चुके हैं। उनके नाम 51 टेस्ट मैच और 136 वनडे हैं। क्रिकेट से संन्यास के बाद वह कमेंट्री में उतरे और अपने शायराना और मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं। जिसमें गुरु, हो जाओ शुरू, जैसे कई मशहूर डायलॉग शामिल है। इसके बाद वह कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में भी नजर आए।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर