चंडीगढ़, 5 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने गुरुवार को बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची पर कहा कि यह पार्टी पहले ही हार मान चुकी है। इस सूची से पार्टी की कुंठा जाहिर होती है। ऐसा लग रहा है कि जैसे मानो कोई बंजर जमीन हो।
कुमारी शैलजा ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि पार्टी 10 सालों से सत्ता में है, लेकिन उसे उम्मीदवार बनाने के लिए कोई नेता तक नहीं मिला। आखिर मिलेगा भी कैसे? सभी तो पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। मुझे लगता है कि बीजेपी को अब आत्मचिंतन की आवश्यकता है कि आखिर क्यों लोगों का उससे मोह भंग हो रहा है।”
कांग्रेस नेता ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “यह पार्टी अब हताश हो चुकी है। इस पार्टी से लोगों का विश्वास उठ चुका है। इसकी विश्वसनीयता ही खतरे में है।”
कुमारी शैलजा से जब कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। अभी इसे लेकर बैठकों का दौर जारी है। लोगों की राय ली जा रही है। यह अच्छी बात है कि सभी के सुझावों का स्वागत किया जा रहा है, ताकि किसी भी नतीजे पर पहुंचने में कोई समस्या न हो। पार्टी नेतृत्व ने हमसे स्पष्ट कहा है कि आप प्रदेश की सभी 90 सीटों को लेकर अपने सुझाव दे सकते हैं।”
उल्लेखनीय है कि बुधवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें कुल 67 उम्मीदवारों के नाम दर्ज हैं। इसके अलावा, नौ मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया गया और तीन पूर्व विधायकों पर भरोसा जताया गया।
हरियाणा में एक ही चरण में पांच अक्टूबर को चुनाव होंगे और आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे।
–आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी