जबलपुर. युवक ने घर लौटने के बाद कमरे में चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. सुबह होने पर बहन चाय लेकर भाई के कमरे में गयी तो उसे फांसी के फंदे में झूलते हुए देखा. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है.
रांझी थाने से प्राप्त जानकारी के अुनसार राजेन्द्र चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी रविदास मंदिर के पास इंद्रानगर ने सूचना दी कि दिनांक 31-12-24 को रात्रि में वह खाना खाकर सो गया था उसका बेटा आशीष चौधरी उम्र 22 वर्ष रात में घर आया और अपने कमरे में जाकर सो गया था.
आज सुबह लगभग 9 बजे उसकी बेटी मुस्कान चौधरी चाय पीने के लिये आशीष केा बुलाने गयी देखी कि आशीष चौधरी चुन्नी गले में फंसाकर लकड़ी की बल्ली से फांसी लगाकर खत्म हो गया था. सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया.