जबलपुर. हाईकोर्ट की फटकार के बाद राज्य शासन ने नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. जितेन शुक्ला और रजिस्ट्रार अनीता चांद को पद से हटा दिया है. इस संबंध में जारी आदेश हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया गया.
यह भी बताया गया कि मनोज कुमार सरियाम, अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को नर्सिंग काउंसिल के पदेन चेयरमैन और कृष्ण कुमार रावत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को काउंसिल के रजिस्ट्रार का कार्यभार सौंपा गया है.
नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में गुरुवार को ला स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान आदेश का पालन नहीं होने पर हाइकोर्ट ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद राज्य शासन ने तत्काल आदेश का पालन कर हाईकोर्ट को सूचित किया गया.