मैनचेस्टर, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बायर्न म्यूनिख को चैंपियंस लीग क्वार्टरफाइनल के पहले चरण में 3-0 से हराकर यूएफा चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।
एलिर्ंग हालैंड के लिए मंगलवार रात यादगार रही। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में सत्र का अपना 45वां गोल किया जो प्रीमियर लीग क्लब में किसी खिलाड़ी द्वारा इतिहास में सर्वाधिक है।
नॉर्वे के हालैंड ने मोहम्मद सालाह और रुड वान निस्टेलरॉय का रिकॉर्ड तोडा। दोनों के नाम 44 गोल हैं । उन्होंने यह उपलब्धि 52 मैचों में हासिल की जबकि हालैंड 39 मैचों में ही इस उपलब्धि पर पहुंच गए।
–आईएएनएस
आरआर
मैनचेस्टर, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बायर्न म्यूनिख को चैंपियंस लीग क्वार्टरफाइनल के पहले चरण में 3-0 से हराकर यूएफा चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।
एलिर्ंग हालैंड के लिए मंगलवार रात यादगार रही। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में सत्र का अपना 45वां गोल किया जो प्रीमियर लीग क्लब में किसी खिलाड़ी द्वारा इतिहास में सर्वाधिक है।
नॉर्वे के हालैंड ने मोहम्मद सालाह और रुड वान निस्टेलरॉय का रिकॉर्ड तोडा। दोनों के नाम 44 गोल हैं । उन्होंने यह उपलब्धि 52 मैचों में हासिल की जबकि हालैंड 39 मैचों में ही इस उपलब्धि पर पहुंच गए।
–आईएएनएस
आरआर