पन्ना. बीते दिवस अजयगढ़ के फरियादी मैकू लाल साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 48 साल निवासी खोरा थाना धरमपुर द्वारा थाना अजयगढ आकर रिपोर्ट की गई कि मे अपने रिश्तेदार के यहाँ अपने गाँव से हीरो होण्डा मोटरसाईकिल स्पेलेन्डर प्रो डच्35डक्0713 से अजयगढ आया था. रात्रि मे खाना खाकर सो गया था, जब सुबह उठा को अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटरसाईकिल को चोरी कर ले गए थे.
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अजयगढ मे चोरी का अपराध क्रमांक 23/25 धारा 303 बी.एन.एस. कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया. पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा उक्त मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व एस.डी.ओ.पी. अजयगढ श्री राजीव भदौरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अजयगढ रवि सिंह जादौन को आरोपियो की पतारसी व गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया.
थाना प्रभारी अजयगढ रवि सिंह जादौन के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियो की पतारसी व गिरफ्तारी के प्रयास किये गये. जिस पर से पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया, जिसमे 02 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई. मुखविर सुचना एवं सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों को कछयाना अजयगढ से अभिरक्षा मे लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई.
जिस पर आरोपियों द्वारा घटना कारित किये जाना स्वीकार किया गया. मामले मे पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें दयालू कुशवाहा पिता लखन कुशवाहा उम्र 31 साल निवासी कछयाना मोहल्ला अजयगढ, सचिन विश्वकर्मा पिता निवासी रामरतन उम्र 20 साल निवासी खग्गङ का खाङा अजयगढ आदि.