शहडोल, देशबन्धु. सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उधिया में 38 दिनों के भीतर एक ही परिवार के घर में दूसरी बार चोरी की बड़ी वारदात हो गई है. पहले हुई चोरी की पुलिस जांच कर रही थी कि अब उसी परिवार के दूसरे घर में 40 क्विंटल से अधिक धान की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. वही परिवार के लोगों का कहना है कि पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है, तो गांव में चोरों के डर से अब लोग रात भर जाग कर अपने गांव की तकवारी कर रहे हैं. मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उधिया का है.
उधिया गांव में सूरज श्रीवास्तव के मकान का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अंदर कमरे में रखी करीब 40 क्विंटल से अधिक धान बीती रात्रि पार कर दी, सुबह जब श्री श्रीवास्तव मकान में रखी धान को बेचने के लिए निकलवाने गये तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और वहाँ रखी सारी धान गायब है. इसके बाद उन्होंने सिंहपुर थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ित सूरज श्रीवास्तव ने बताया कि उनका परिवार वर्तमान में शहडोल पुलिस लाइन के पास रहता है, जबकि उनका पुराना मकान ग्राम उधिया में हैं. वहीँ उनकी खेती बाड़ी भी है. बीते दिनों खेत से धान की फसल कटाने के बाद उन्होंने अपने गाँव के मकान में कमरे के अंदर करीब 40 क्विंटल धान रखवाया था, उक्त कमरे में दो-दो ताला लगा था. जब वह धान को बिक्री करने के लिए निकलवाने पहुँचे तो देखा कि वहाँ कमरे के दोनों ताले टूटे हुए हैं तथा सारा का सारा धान गायब है.
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उधिया में ही बीते माह 16 नवम्बर को अशोक श्रीवास्तव के सूने मकान में दिहाड़े चोरों ने धावा बोलकर नकद व जेवरात समेत लगभग 10 लाख रुपए का सामान पार कर दिया था. उक्त घटना के आरोपी का भी आज तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है. इस बीच करीब 38 दिन बाद अशोक श्रीवास्तव के चाचा सूरज श्रीवास्तव के मकान से धान चोरी हो गई जिससे अब गाँव के लोग भी दहशत में आ गये हैं. लगातार चोरी की वारदात होने के बाद भी अब तक सिंहपुर पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है.
उधिया गांव के अभिनाश श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस से अब गांव के लोगों का भरोसा ही उठ गया है, क्योंकि 38 दिन के भीतर एक ही परिवार के दो घरों में बड़ी चोरी की वारदात हो गई, आसपास नशे का कारोबार करने वाले लोगों का भी अड्डा है. पूर्व में कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की गई है लेकिन पुलिस कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति ही करती है. गांव में दो बड़ी चोरी होने के बाद अब गांव के लोग ही गांव की रात में तकवारी करते हैं. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि गांव के चार लोग पूरी रात जाग कर गांव का चक्कर लगाते हैं,और दूसरे दिन दूसरी टीम गांव की तकवारी कर रही है.