जबलपुर. सिविल लाईन थानातंर्गत एक चौकीदार का शव नाली में पड़े मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शिनाख्ती के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है.
सिविल लाइन थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शरद कश्यप ने सूचना उसका भाई मनीष उर्फ मोनू 54 वर्षीय राजकुमार अग्रवाल के प्लाट पर चौकीदारी करने गया था.
सुबह उसके साथ काम करने वाले राजू मसीह ने बताया कि मनीष उर्फ मोनू नाली मे पड़ा है, जिसके बाद परिजनों ने जाकर देखा तो मनीष की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.