वाराणसी, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाक्सिंग डे (चौथे) टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व रणजी खिलाड़ी और वर्तमान में उत्तर प्रदेश जूनियर चयन समिति के सदस्य नासिर अली ने टीम को फटकार लगाई है। साथ ही उन्होंने सोमवार को कहा कि अब समय आ गया है कि भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में नए चेहरों को मौका देना चाहिए।
नासिर अली ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह सीरीज़ भारत को जीतनी चाहिए थी और अच्छी मार्जिन से जीतने पर टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंच सकती थी। लेकिन, अफसोस की बात है कि हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। खिलाड़ियों के प्रदर्शन में टी-20 की झलक दिख रही है। जैसे ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार आउट हो रहे हैं। ऐसे में थोड़ा दुख होता है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट का जो स्वभाव है, वह दिखाई नहीं दे रहा।”
उन्होंने आगे कहा, “कहा कि ऋषभ पंत के पहली पारी में आउट होने के बाद सुनील गावस्कर ने जो क्लास लगाई थी।, वह एकदम सही थी। गावस्कर का बयान काफी आलोचनात्मक था। वह आमतौर पर कम बोलते हैं। वह कहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में आपको अपने शॉट्स में संयम रखना होता है, न कि तेजी से आउट हो जाना।”
नासिर अली ने कहा, “टीम को नए खिलाड़ियों की जरूरत है। यशस्वी जायसवाल और नितीश रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। इन नए खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए क्योंकि हमारे पास बहुत टैलेंटेड युवा खिलाड़ी हैं। बीसीसीआई को इस दिशा में सोचने की जरूरत है कि जो पुराने खिलाड़ी हैं, जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली, उन्हें आराम दिया जाए और नए खिलाड़ियों को टेस्ट मैच में खेलने का मौका दिया जाए। नितीश रेड्डी का पहला शतक इस सीरीज में टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। उन्होंने जिस तरह से टीम के बुरे दौर में शतक मारा, वह प्रेरणादायक था। उनकी बल्लेबाजी से यह साबित होता है कि हमारे पास भविष्य में अच्छा टैलेंट है। अगर हम नए खिलाड़ियों को सही मौके दें और धीरे-धीरे उन्हें सेट करें, तो हम आने वाले समय में अच्छी टीम बना सकते हैं।”
उन्होने कहा, ” भारतीय टीम की गेंदबाजी भी “बेहतरीन रही है।” उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सिराज का प्रदर्शन इस सीरीज में इतना अच्छा नहीं रहा। बुमराह तो एक शानदार गेंदबाज हैं और शमी का भी बहुत महत्व है। अगर शमी फिट रहते तो गेंदबाजी और भी मजबूत होती।
नासिर अली ने कहा कि इस मैच में विराट कोहली को लेकर जो आलोचना हो रही थी, उसे नजरअंदाज करना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया का खेल अलग होता है और वहां की पब्लिक को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को अपनी मानसिकता मजबूत रखनी चाहिए। मैदान पर फोकस करके अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए, न कि बाहरी बातों पर ध्यान देना चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि चौथे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से भारत चौथा टेस्ट हार गया। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिकने का दम नहीं दिखा पाया और पूरी टीम पांचवें दिन सोमवार को मात्र 155 रन पर ढेर हो गई। भारत को 184 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ गया। अब भारत के पास पांचवां और आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबर करने का विकल्प है।
–आईएएनएस
एकेजे/आरआर